राजनीति का गिरता हुआ स्तर......!

जब मैं भारतीय राजनीति पर नजर डालता हूँ तो मुझे लगता है कि सरदार पटेल, राजेन्द्र बाबू और लालबहादुर शास्त्री की तुलना में मुझे एक भी नेता दिखाई नहीं देता | तब मैं सोचता हूँ कि वास्तव में मेरे भारतवर्ष का राजनीतिक स्तर बहुत नीचे गिर गया है | इतना ही नहीं जब मैं अडवाणी को जिन्हा की प्रशंसा करते हुए देखता हूँ, जब मैं मुलायम को मुसलमानों से माफ़ी मांगते हुए देखता हूँ, जब में मायावती को करोडों रूपये का हार पहनते हुए देखता हूँ, जब मैं लालू को मिथ्या आंकड़े देते हुए देखता हूँ और जब मैं राम विलास पासवान को जहर उगलते देखता हूँ तब में सोचता हूँ कि आज की राजनीति एक वेश्यावृति के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है |

2 comments:

  1. sir,

    its a so hard comments for indian leaders .

    its a courage full work.
    thanks.
    HARISH KUMAR ARYA

    ReplyDelete
  2. sir,
    Your political thinking is very well.

    your son
    Pranav Arya

    ReplyDelete